बधाई हो भई बधाई हो, कपूर खानदान में इस समय जश्न का माहौल है. करीना कपूर की भाभी मां जो बन गई हैं.
बता दें कि अनीसा मल्होत्रा और अरमान जैन दोनों ही बेबी बॉय के प्राउड पेरेंट्स बन चुके हैं.
अनीसा ने बेटे को जन्म दिया है, जिसको लेकर कपूर खानदान में सेलिब्रेशन हो रहा है.
नीतू कपूर ने दादी- दादा मनोज और रीमा जैन को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.
नीतू कपूर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- परिवार में नन्हा मेहमान आ गया है. इन नए एडिशन के लिए हम सभी बहुत एक्साइटेड हैं.
वहीं, करीना कपूर खान ने लिखा है- प्राउड पेरेंट्स मेरे डार्लिंग्स. मुबारक हो बेटा हुआ है.
कुछ दिनों पहले अनीसा के लिए बेबी शावर सेरेमनी रखी गई थी. धूमधाम से कपूर खानदान ने यह मनाई थी.
अनीसा ने पिंक ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी और अरमान जैन के साथ केक भी कट किया था.
टेडी बियर थीम पर यह बेबी शावर था, जिसमें अनीसा के परिवार वाले और दोस्त शामिल हुए थे.