21 APR 2025
Credit: Instagram
रविवार को करीना कपूर खान अपनी फैमिली के साथ लंच डेट पर गई थीं. सैफ-करीना ने पैप्स को पोज भी दिए थे.
हालांकि जब बारी बच्चों की आई तो बेबो ने पैप्स से उनकी फोटो क्लिक ना करने को कहा. एक्ट्रेस ने इशारों में मना किया.
व्हाइट कुर्ता पायजामा में सैफ हैंडसम लगे. वहीं करीना बेज कलर के को-आर्ड सेट में नजर आईं. इसे उन्हें लॉन्ग श्रग संग कैरी किया था.
करीना का वीडियो सामने आया है जिसमें पहले वो गाड़ी से उतरती हैं. फिर बच्चों के गाड़ी से उतरने से पहले पैप्स को फोटो क्लिक ना करने को कहती हैं.
एक्ट्रेस गुस्से में पैप्स की तरफ देखकर उंगली से इशारा करती हैं. पैप्स भी प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए बच्चों की फोटो क्लिक नहीं करते.
बाद में जब बच्चे करीना के साथ नहीं थे, तब उन्होंने पैप्स को हंसते हुए पोज दिए थे. मालूम हो, करीना ने इससे पहले कभी ऐसे रिएक्ट नहीं किया है.
वो और सैफ बच्चों की फोटो क्लिक करने से पैप्स को नहीं रोकते थे. लेकिन कुछ महीनों पहले सैफ पर उनके घर में हुए अटैक ने फैमिली को झटका दिया है.
सैफ पर घर में घुसकर चोर ने 6 बार चाकू से वार किए थे. एक्टर कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे. उनकी तुरंत सर्जरी की गई थी.