करीना-सैफ के लिपलॉक को तैमूर ने बनाया फनी, वजह है ये तस्वीर
करीना और सैफ की शादी को भले ही कई साल बीत चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री आज भी फैंस के दिल जीत लेती है.
करीना और सैफ एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते हैं. दोनों के प्यार का सबूत ये तस्वीरें हैं.
करीना और सैफ वारयल तस्वीरों में एक दूसरे को प्यार से लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं.
जी हां, करीना और सैफ ने एक दूसरे को लिप लॉक करके रोमांटिक अंदाज में बाय कहा.
कपल की रोमांटिक तस्वीरें देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
वहीं, तैमूर ने अपने मम्मी-पापा की रोमांटिक तस्वीरों को फनी टच दे दिया है.
एक तरफ करीना और सैफ लिप लॉक कर रहे हैं, तो पापा की कमर पर उल्टे लटके तैमूर फोन यूज कर रहे हैं.
करीना और सैफ की रोमांटिक तस्वीरों ने उनके फैंस का दिन बना दिया है.