11 APR 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा करीना कपूर को पाकिस्तान के कराची में एक रेव पार्टी में डांस करते हुए देखा है? एक्ट्रेस का डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
इससे पहले आपको झटका लगे बता देते हैं कि करीना नहीं बल्कि उनके डिजिटल अवतार को पाकिस्तान की एक पार्टी में डांस करते हुए देखा गया.
एक्ट्रेस का AI जनरेटेड वीडियो सामने आया है. ये कराची में हो रही एक रेव पार्टी का है. DJ हमजा हारिस ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
करीना का AI अवतार फॉर्मल आउटफिट में है. वो अपना आइकॉनिक पू डायलॉग- ''कौन है जिसने पलटकर मुझे नहीं देखा'' बोलती हैं. फिर डांस करने लगती हैं.
स्क्रीन पर करीना के AI अवतार को झूमता देख लोग एक्साइटेड हो जाते हैं. वो जोर से चीयरअप करने लगते हैं. सभी करीना को स्क्रीन पर देख डांस करते हैं.
हालांकि इंडियन फैंस को करीना का AI अवतार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. ये वीडियो देख फैंस निराश हो गए हैं. यूजर्स ने एनिमेशन को खराब बताया है.
लोग पाकिस्तान में रेव पार्टी होने की बात पर भी हैरानी जता रहे हैं. यूजर ने लिखा- रेव पार्टी के लिए पैसा कहां से आया? दूसरे ने कहा- पाकिस्तान में रेव पार्टी कबसे होने लगी?
शख्स ने कहा- इन्होंने करीना का AI अवतार बहुत बेकार बनाया है. दूसरा पाकिस्तान में रेव पार्टी? ये सब क्या चल रहा है. यूजर्स ने ये वीडियो डिलीट करने की अपील की है.
एक नाराज फैन ने लिखा- इस वीडियो को डिस्लाइक करना चाहिए. ये हमारी आइकन करीना कपूर की बेइज्जती करने जैसा है. ये वीडियो देख बेबो नाराज होंगी. आपको कैसा लगा करीना का डिजिटल अवतार?