करीना कपूर खान इन दिनों अपने परिवार के साथ अफ्रीका में छुट्टियां बिता रही हैं. ऐसे में उन्होंने कुछ नए दोस्त बना लिये हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किेए हैं जिनमें वो रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. करीना के बैकग्राउंड में जेब्रा नजर आ रहे हैं.
इन जेब्रा को करीना ने अपना नया दोस्त बताया है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- अपने नए दोस्तों के साथ हैंगआउट कर रही हूं.
करीना कपूर खान अफ्रीका में अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर और जेह के साथ छुट्टियां बिता रही हैं.
पटौदी परिवार हर साल छुट्टियों पर जाता है. उनकी छुट्टियों की तस्वीरें अक्सर ही वायरल होती हैं. ऐसे में अब करीना का नया फोटो भी इंटरनेट पर छा गया है.
करीना को नो-मेकअप लुक में रिलैक्स करते देख फैंस का दिल उनपर आ गया है. कई यूजर्स ने उन्हें क्यूट बता दिया है.
सैफ अली खान और करीना कभी भी अपने बच्चों के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते. दोनों अक्सर ही बेटों संग मस्ती करते दिखते हैं.
वैसे छुट्टी मनाने के लिए अलावा करीना काफी बिजी भी हैं. उन्होंने अपने रेडियो शो व्हाट वीमेन वॉन्ट के सीजन 4 को शूट करना कुछ दिन पहले ही शुरू किया है.
इस शो में वो रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर और क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर संग कई स्टार्स से बात करती नजर आएंगी.