करिश्मा-करीना कपूर का खास बॉन्ड
एक्ट्रेस करिश्मा और करीना कपूर दोनों बहनें स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
दोनों फैंस को सिस्टर्स गोल्स देती हैं. एक-दूसरे के साथ समय बिताती हैं.
बचपन से ही करिश्मा और करीना एक-दूसरे का पूरा ख्याल रखती आई हैं. सपोर्ट में खड़ी रहती हैं.
करीना ने अपनी बहन से एक्टिंग लाइन में आने से पहले काफी कुछ सीखा है.
अक्सर करिश्मा बहन के साथ बचपन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
फैशन सेंस के मामले में भी दोनों बहनें किसी से कम नहीं हैं.
वर्क फ्रंट पर करिश्मा ने फिलहाल फिल्मों से दूरी बनाई हुई है.
वहीं करीना आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखेंगी.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
मॉर्डन हुईं मोनालिसा, पैंट सूट-डायमंड सेट में लगीं ग्लैमरस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
इंडियन आइडल जीतकर बना करोड़पति, फिर भी बेघर था सिंगर? सालों बाद बताया सच
जब कैमरा ऑन होते ही मर्यादा भूला हीरो, रेखा को बिना बताए किया Kiss, गुस्साईं एक्ट्रेस...
7 महीने की बेटी को छुई-मुई नहीं बनाना चाहती एक्ट्रेस, कराती है पूजा-पाठ, बोली- वो रफ-एंड-टफ...