काइली ने बिकिनी पर लपेटा कपड़ा, ट्रोल्स बोले- मेकअप ड्रेस से भी बुरा
काइली जेनर एक फैशन आइकन हैं. हॉलीवुड में उनके अंदाज के जबरदस्त चर्चे होते हैं.
रिएलिटी टीवी स्टार काइली हाल ही में एक ऐसी ड्रेस को कैरी करती नजर आईं, जिसे देख यूजर सोच में पड़ गए कि उसे क्या कहें.
काइली ने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था. काले रंग की बिकिनी के ऊपर एक काले रंग का शीयर फैब्रिक लपेटा हुआ था.
वहीं काइली ने इस लुक के साथ ट्रेंडी ऑम्ब्रे लिपस्टिक के साथ हेवी मेकअप किया हुआ था.
काइली का अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करना यूं तो आम बात है, लेकिन फैंस को इस बार उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया.
यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने कमेंट कर कहा- समझ नहीं आ रहा ड्रेस पर कुछ कहें या मेकअप पर.
वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये मेकअप कंपनी की मालिक हैं, और उन्हीं का चेहरा ऐसा लाइन्स वाला क्यों लग रहा है.
वहीं एक यूजर ने टीज करते हुए लिखा- मैम आज मेकअप आपकी बेटी ने किया था क्या?
काइली जेनर एक बिजनेसवुमन भी हैं. उनकी खुद की कंपनी है जो मेकअप प्रॉडक्ट्स बनाती है.
Pic Credit: urf7i/instagram