22 दिसंबर 2022 PC: instagram/Twitter

काइली ने बिकिनी पर लपेटा कपड़ा, ट्रोल्स बोले- मेकअप ड्रेस से भी बुरा

काइली जेनर एक फैशन आइकन हैं. हॉलीवुड में उनके अंदाज के जबरदस्त चर्चे होते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रिएलिटी टीवी स्टार काइली हाल ही में एक ऐसी ड्रेस को कैरी करती नजर आईं, जिसे देख यूजर सोच में पड़ गए कि उसे क्या कहें.

Pic Credit: urf7i/instagram

काइली ने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था. काले रंग की बिकिनी के ऊपर एक काले रंग का शीयर फैब्रिक लपेटा हुआ था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं काइली ने इस लुक के साथ ट्रेंडी ऑम्ब्रे लिपस्टिक के साथ हेवी मेकअप किया हुआ था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

काइली का अपनी टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करना यूं तो आम बात है, लेकिन फैंस को इस बार उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने कमेंट कर कहा- समझ नहीं आ रहा ड्रेस पर कुछ कहें या मेकअप पर.

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये मेकअप कंपनी की मालिक हैं, और उन्हीं का चेहरा ऐसा लाइन्स वाला क्यों लग रहा है.

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं एक यूजर ने टीज करते हुए लिखा- मैम आज मेकअप आपकी बेटी ने किया था क्या?

Pic Credit: urf7i/instagram

काइली जेनर एक बिजनेसवुमन भी हैं. उनकी खुद की कंपनी है जो मेकअप प्रॉडक्ट्स बनाती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram