dsena bb16 4ITG 1737297078551

'लाडले' विवियन को हराकर कैसे करणवीर मेहरा ने जीती ट्रॉफी? पीछे छूटा रजत का फैंडम

AT SVG latest 1

20 JAN 2025

Credit: Instagram

bb18 karanveer 4ITG 1737297136719

कहते हैं गेम ऐसा खेलो कि सबकी जुबान पर बस आपका नाम हो. करणवीर ने सीजन 18 में ऐसी छाप छोड़ी कि ये 'करणवीर मेहरा शो' बन गया.

करणवीर को मिली ट्रॉफी

bb18 karanveer 10ITG 1737297142784

आज वो बिग बॉस 18 के विनर बन चुके हैं. खतरों के खिलाड़ी 14 की ट्रॉफी उठाने के बाद वो कलर्स के दूसरे बड़े शो के विजेता बने हैं.

bb18 karanveer 1ITG 1737297131746

एक शेर जो 6 हफ्तों तक थोड़ा शांत रहा. लेकिन जब उसे ललकार मिली तो फिर किसी को नहीं बख्शा. ऐसी दहाड़ लगाई कि कोई उसे रोक नहीं सका.

bb18 karanveer 14ITG 1737297145712

करणवीर ने पहले अपने वनलाइनर्स, शायरी और मस्तमौला अंदाज से दिल जीता. फिर दोस्ती-प्यार के रंग दिखाए. बेबाक गेम खेलकर बताया कि वो इस शो के मास्टरमांइड हैं.

bb18 karanveer 15ITG 1737297147302

एक्टर को शो में सबसे ज्यादा टारगेट किया गया. लेकिन कभी करणवीर ने अपने गेम पर इसका फर्क नहीं पड़ने दिया. हंसते-हंसते बैशिंग ली. अपने स्टैंड पर कायम रहे.

chum karanveer bb18 6

फैंस को करण एंटरटेनमेंट का कंप्लीट पैकेज लगे. इंडस्ट्री के लोगों का उन्हें भरपूर सपोर्ट मिला. चुम संग उनकी क्यूट केमिस्ट्री से फैंस कनेक्ट हुए.

bb18 karanveer 5ITG 1737297138486

करण को विवियन से थ्रेट था. क्योंकि मेकर्स ने पहले ही दिन उन्हें टॉप 2 घोषित कर दिया था. गेम में मेकर्स और चैनल के लाडले से आगे निकलना करण के लिए आसान नहीं था.

BB18 2ITG 1737300555205

अपने गेम को इंप्रूव कर करण ने साबित किया चाहे उनका फैंडम विवियन से कम हो. लेकिन बिग बॉस के गेम को वो बेहतर समझते हैं. तभी तो फराह ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया था.

chum karanveer bb18 4ITG 1737297148778

यूट्यूबर रजत दलाल, जिन्हें जिताने के लिए एल्विश यादव ने आईफोन गिवअवे अनाउंस किया, अपनी आर्मी के साथ मीटअप्स किए. फिर भी वो जीत नहीं सके.

BB18 5ITG 1737300559832

इससे मालूम पड़ता है करणवीर की पॉपुलैरिटी के आगे रजत-विवियन पिछड़ गए हैं. फैंस का मानना है अपने करियर की आगे की जर्नी में करण शाइन करने वाले हैं.

टीवी इंडस्ट्री में करण ने भले ही सालों काम किया. लेकिन उनके लिए खतरों के खिलाड़ी 14 की जीत टर्निंग पॉइंट रही. अब बिग बॉस जीतने के बाद वो और बड़े स्टार बन चुके हैं.