2 बार हुआ तलाक, लेडी लव से तीसरी शादी करेगा एक्टर? मैरिज प्लान्स पर बोला- मैं तैयार...

8 Mar 2025

Credit: Instagram

'बिग बॉस 18' के विनर करणवीर मेहरा शो के बाद से ही अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्ट्रेस चुम दरांग संग करणवीर की नजदीकियां टॉक ऑफ द टाउन रहती हैं. 

तीसरी शादी करेगा एक्टर?

बिग बॉस में करणवीर खुलेआम चुम के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करते दिखे थे. शो के बाद भी दोनों को अक्सर साथ ही देखा जाता है. 

अब एक लेसेस्ट इंटरव्यू में करणवीर मेहरा ने चुम दरांग संग अपने मैरिज प्लान्स पर बात की. 

Brut India संग बातचीत में करणवीर मेहरा से पूछा गया कि क्या उनकी जिंदगी में प्यार है? इसपर एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा- आप भी ढूंढो प्यार.

करण से जब पूछा गया कि क्या वो शादी के लिए तैयार हैं? इसपर एक्टर ने जवाब दिया- मैं हमेशा से रेडी हूं.

करण से आगे पूछा गया कि क्या वो शादी करेंगे? इसपर एक्टर ने कहा- मैं अब शादी के बारे में बात करता हुआ अच्छा नहीं लगूंगा, क्योंकि लोग कंफ्यूज हो जाएंगे कि मैं शादी कर रहा हूं या फिर हर साल बर्थडे केक काट रहा हूं. जैसा कि सलमान सर कहते हैं कि मर्जी हमेशा महिलाओं की ही चलती है.

वहीं, चुप संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए करणवीर ने कहा- चुम और मैं नई तरह से शुरुआत कर रहे हैं. जैसे हमने बिग बॉस में की थी. हम मिल रहे हैं. 

करणवीर ने आगे कहा- हम चीजों को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं, क्योंकि उनका भी अतीत है और मेरा भी अतीत है. लोग कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं, इसलिए इस चीज से कैसे निपटना है ये भी हमारे लिए एक चैलेंज होने वाला है.

करणवीर मेहरा की बात करें तो उनका दो बार तलाक हो चुका है. दो शादियां टूटने के बाद अब करण लेडी लव चुम संग तीसरी शादी करते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.