25 JAN
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सैफ अली खान पर हुए हमले की चर्चा रही. वहीं करणवीर मेहरा ने बीबी18 की ट्रॉफी जीती. जानें और क्या खास रहा.
बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा बने हैं. कलर्स के लाडले विवियन डिसेना फर्स्ट रनरअप बने.
सैफ अली खान हमले के 5 दिन बाद घर लौटे. उनकी हेल्थ में तेजी से रिकवरी हो रही है. एक्टर को 2 हफ्तों का बेड रेस्ट बोला है.
सैफ पर अटैक के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया. वो 29 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में है.
सिंगर दर्शन रावल ने गुपचुप शादी की. वो अपनी बेस्टफ्रेंड धरल के साथ पिछले 12 सालों से थे.
करोड़पति मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा ने सारा अली खान संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा- ये सारी अफवाहें हैं जो फैल रही हैं.
करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ निधि सेठ की जिंदगी में दूसरी बार खुशियों ने दस्तक दी है. उन्होंने अपने लव ऑफ लाइफ संग सात फेरे ले लिए हैं.
टीवी सीरीज बालवीर फेम एक्टर देव जोशी ने गर्लफ्रेंड आरती संग सगाई कर ली है. बहुत जल्द इनकी शादी होने वाली है.
फिल्म छावा में अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में गर्दा उड़ा रहे हैं. अक्षय के इस लुक ने फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया है.
एक्टर गुरुचरण सिंह ने अपना फास्ट तोड़ दिया है. उन्हें दोस्त भक्ति सोनी ने 13 लाख की डील दिलवाई. जल्द वो शूटिंग शुरू करेंगे.