31 MAR 2025
Credit: Instagram
करण वाही टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर और हैंडसम हंक में गिने जाते हैं. वो 39 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी तक शादी नहीं की है.
करण ने इस बारे में भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में बात की और बताया कि हालांकि शादी के लिहाज से उन्हें देर हो चुकी है, लेकिन अब वो लड़की ढूंढ रहे हैं.
करण ने कहा- मैं कोशिश में हूं, इस साल शादी हो जाएगी. मुझे करनी है शादी, मैं 39 का हो जाऊंगा. पर मुझे ऐसा लगता है कि मस्ती-मस्ती में थोड़ा लेट तो हो गया है.
मेरे हिसाब में 35 तक शादी कर लेनी चाहिए, उसके बाद आप अपने खुद में ही मग्न हो जाते हो कि एडजस्ट करना मुश्किल हो जाता है. इस उम्र में आप सुंदरता तो छोड़ो, ये सोचते हो कि बस समझ पाएं.
इसी के साथ करण ने बताया कि वो लड़की ढूंढ रहे हैं, खुद के बस की बात तो है नहीं, अब घरवाले ढूंढ रहे हैं. शादी चुपचाप तो नहीं, पर धूमधाम से होगी. मैं मानता हूं शादी हर किसी को जरूर करनी चाहिए.
करण ने आगे बताया कि वो दोस्तों के कहने पर टिंडर जैसे ऐप भी ट्राय कर चुके हैं, लेकिन वो अच्छा नहीं लगा. लड़कियां पहचान जाती थीं कि ये करण वाही है.
करण बोले कि लव मैरिज कोई कर नहीं रहा, सब लव करके कहते हैं कि क्या जरूरत है शादी की. अरेंज में आपके ऊपर बंदूक तो रहती है कि एक लड़की को मिल रहे हो, शादी करनी है.
करण की चाहत देख भारती बहुत एक्साइटेड होती हैं, और उनके लिए रिश्ते भेजने का ऐलान करती हैं. भारती कहती हैं शादी के लिए इच्छुक लड़कियां हमें मैसेज करें.
वहीं हर्ष भी कहते हैं कि 2025 में हमें करण वाही की मांग भर देनी चाहिए. उसकी मांग है, लड़की चाहिए.