14 साल में दो बार टूटी शादी, तीसरी बार दूल्हा बनेगा TV का हीरो, कौन है दुल्हन?

29 Aug 2024

Credit: Instagram

रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' चर्चा में है. फैन्स शो को इतना पसंद कर रहे हैं कि इसके प्रोमो भी सुर्खियों में आ जाते हैं.

करण ने शिल्पा को बनाया पार्टनर 

वहीं अब शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें रोहित शेट्टी सभी कंंटेस्टेंट्स को उनका पार्टनर चुनने का मौका देते हैं.

उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के सेट पर सबसे पहले शिल्पा शिंदे को बुलाया. रोहित शेट्टी, निम्रत कौर से पूछते हैं कि क्या वो शिल्पा को अपना पार्टनर बनाना चाहेंगी?

निम्रत तुरंत ना कह देती हैं. इसके बाद शो के होस्ट शालीन भनोट से पूछते हैं. शालीन भी शिल्पा को अपना पार्टनर बनाने से मना कर देते हैं.

निम्रत और शालीन के बाद बारी आती है करण वीर मेहरा की. करण ने बिना देर किए शिल्पा शिंदे को अपना पार्टनर घोषित कर दिया.

करण प्रोमो में ये भी कहते हैं कि 'क्या पता इसके बाद लाइफ में ही पार्टनर बन जाएं?'

शिल्पा और करण की बॉन्डिंग देखकर फैन्स एक्साइटेड हो रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैन्स यही कह रहे हैं कि आप दोनों की जोड़ी अच्छी है. आपको शादी कर लेनी चाहिए.

करण और शिल्पा की दोस्ती हर किसी को खूब भा रही है. सभी यही दुआ कर रहे हैं कि शो खत्म होने के बाद भी इनकी जोड़ी सलामत रहे. अब देखते हैं कि शो में शुरू हुआ करण और शिल्पा का ये रिश्ता कहां जाता है.