9 JULY 2025
Credit: Karan Veer Mehra Instagram
टीवी एक्टर करण वीर मेहरा क्या फिर से घोड़ी चढ़ने को तैयार हैं. क्या सच में वो तीसरी बार शादी करने वाले हैं.
Credit: Karan Veer Mehra Instagram
हालांकि करण ने तो अभी तक ऐसी कोई खबर कंफर्म नहीं की है लेकिन उनके जिगरी संदीप सिकंद ने उनकी शादी को लेकर कुछ खास कह दिया है.
Credit: Karan Veer Mehra Instagram
संदीप ने हिंट दिया कि उनका मन बना तो तीसरी शादी जरूर कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो वो शादी जरूर चलेगी क्योंकि इस बार वो शामिल होंगे.
Credit: Karan Veer Mehra Instagram
संदीप ने कहा कि अगर करण तीसरी शादी करेगा तो मैं जाऊंगा. पहले 2 में नहीं गया और दोनों ही चल नहीं पाई थी.
Credit: Karan Veer Mehra Instagram
करण के बिग बॉस 18 के घर से ही एक्ट्रेस चुम दारंग संग अफेयर के खूब चर्चे हुए. करण ने अपनी फीलिंग्स पूरी तरह शो की लेकिन चुम ने दूरी बनाकर रखी.
Credit: Karan Veer Mehra Instagram
बता दें, करण की पहली शादी देविका मेहरा से हुई थी, वो उनकी बचपन की दोस्त थीं. दोनों ने लगभग 10 साल डेट करने के बाद शादी की थी. फिर 2018 में उनका तलाक हो गया.
Credit: Karan Veer Mehra Instagram
इसके बाद करण ने एक्ट्रेस निधि सेठ से 2021 में दूसरी शादी की थी. लेकिन गलतफहमियों की वजह से कपल का 2023 में तलाक हो गया.
Credit: Karan Veer Mehra Instagram