6 NOV
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर करणवीर मेहरा की दो शादियां टूटी हैं. अक्सर उनसे तलाक की वजह पूछी जाती है.
अपकमिंग एपिसोड में एक्टर ने टूटी शादी का जिक्र किया. कशिश कपूर संग अपने दिल की बात की.
करण ने बताया वो इस वक्त सिंगल हैं और लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. मजे कर रहे हैं. कहा कि एक वक्त वो शादीशुदा थे.
जब कशिश ने तलाक की वजह जाननी चाहिए तो करण ने कहा- पहली शादी में रिश्ता जुड़ने के बाद हम दोनों अलग इंसान बन गए थे. जो प्यार में पड़े थे वो नहीं थे.
करण की पहली शादी अपने बचपन के प्यार देविका मेहरा से हुई थी. 2009 में उनकी शादी हुई. ये रिश्ता 9 साल चला. 2018 में तलाक हुआ.
फिर एक्टर ने 2021 में दूसरी शादी एक्ट्रेस निधि सेठ संग की. 2023 में दोनों अलग हो गए थे. निधि को तलाक के बाद नया पार्टनर भी मिल चुका है.
करणवीर के मुताबिक, दूसरी शादी का फैसला जल्दबाजी का था. वो कहते हैं- हमें नहीं पता था कब तीसरा और चौथा लॉकडाउन लगेगा.
नहीं जानते थे लोग जिंदा रहेंगे या नहीं. कह सकते हैं कि ये शादी डर के चक्कर में हुई. उसकी भी दूसरी शादी थी और मेरी भी.
मुझे लगा शायद ये वाला रिश्ता टिक जाएगा. तो उस जल्दी के अंदर शादी कर ली. फिर छोटी-छोटी बातों पर झगड़े शुरू होते हैं और जारी रहते हैं.
फिर छोटी सी होती है मेल ईगो. वो हर्ट हो जाती है, तो आप कुछ गलत बोल देते हो. उस मेल ईगो को कैसे हैंडल करे, वो समझ हमारे अंदर नहीं है.