14 साल में दो बार टूटी एक्टर की शादी, नहीं है पछतावा, Ex वाइफ को दी दुआएं

13 Jun 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन एक्टर करण मेहरा जल्द ही रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में खतरों से खेलते दिखेंगे. इस वक्त वो इसकी शूटिंग में बिजी हैं, जो रोमानिया में चल रही है.

एक्स वाइफ पर बोले करण 

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में करण ने शो और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. एक्टर ने कहा- मुझे जैसे ही खतरों के खिलाड़ी का ऑफर आया, मैंने इसके लिए हां कह दी.

'मैं ये शो करना चाहता था और जब मुझे इसे करने का मौका मिला है, तो हर स्टंट अच्छे से करूंगा. ये जर्नी काफी दिलचस्प होने वाली है.'

करण कहते हैं- किस्मत से ज्यादा और वक्त से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता है. पर मैंने अपनी जर्नी एंजॉय की है. मैं गलतियां नहीं करता. ये गलती ही है, जिसने मुझे यहां तक पहुंचा दिया.

'मैं जिस मुकाम पर हूं गलती की वजह हूं.' एक्स वाइफ निधि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं चाहूंगा कि निधि अपने होने वाले पार्टनर के साथ खुश रहें. 

'वो तरक्की करें और अपने बिजनेस में कामयाब हों.' इससे पहले निधि ने करण को लेकर कहा था कि उन्होंने एक्टर से शादी करके गलती कर दी.

जिसके जवाब में करण ने एक्स वाइफ से कहा कि 'अच्छा है गलती सही समय पर सुधार ली.' करण की बातों से साफ होता है कि उन्हें शादी टूटने का बिल्कुल अफसोस नहीं है.

इस वक्त वो सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं. करण की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें, तो 2009 में वो बचपन की दोस्त देविका के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.

लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के तीन साल बाद उन्होंने 2021 में एक्ट्रेस निधि सेठ से शादी रचाई, पर शादी के तीन साल बाद ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.