24 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. करणवीर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक कविता पढ़ते हुए अपनी वीडियो शेयर की थी.
आतंकी हमले पर करणवीर का कविता पढ़कर रिएक्शन देना यूजर्स को पसंद नही आया. उन्होंने एक्टर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक्टर की आलोचना हो रही है.
एक्टर आशुतोष राणा की लिखी कविता को करणवीर मेहरा वीडियो में पढ़ रहे हैं. इसमें आतंकवादियों के धर्म के आधार पर देश का बंटवारा करने और इंसानियत के खत्म होने पर बात की गई है.
इसके बोल हैं- बांट दिया इस धरती को, क्या चांद सितारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धाराओं का क्या होगा? शिव की गंगा भी पानी है, आबे जम जम भी पानी है.'
'पंडित भी पिए, मौला भी पीए, तो पानी का मजहब क्या होगा? एक है सूरज, चांद एक, एक हवा में सांस है सबकी. नस्लों का करें जो बंटवारा, रहबर वो कोम का ढोंगी है.'
'सवाल तो बस एक ही है, क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था या राम ने मस्जिद तोड़ा था? बांट दिया धरती को. कोई हिंदू है, कोई मुसलमान, कोई सिख तो कोई ईसाई. बस हमने इंसान न होने की है कसम खाई.'
इस कविता को कहते हुए करणवीर के हावभाव और अंदाज ने यूजर्स को गुस्सा दिला दिया है. यूजर्स को शोक की खबर पर एक्टर का ड्रामेटिक वीडियो पसंद नहीं आया.
एक यूजर ने एक्टर के वीडियो पर कमेंट किया, 'भाई मैं आपको फॉलो करता हूं और आपकी जर्नी देखी है. आपने ये पोस्ट कर रहे हो? शर्म की बात है.' दूसरे ने लिखा, 'ऑडिशन दे रहा है क्या भाई?'
एक और ने लिखा, 'थोड़ी तो सेंसीटिविटी दिखाओ. तुम्हारा भी कोई नजरिया होगा लेकिन तुम ये खराब एक्टिंग वाला वीडियो पोस्ट कर रहे हो, जब लोग अपने परिजनों की मौत का मातम मना रहे हैं.'