15 May 2024
Credit: Instagram
'मेरे डैड की दुल्हन', 'किस्मत का खेल' और 'श्रीमद भागवत महापुराण' जैसे शोज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस निधि सेठ ने अपने फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की है.
टीवी एक्टर करण वीर मेहरा से तलाक के बाद उन्हें फिर से प्यार हो गया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पार्टनर संग फोटो शेयर की है.
निधि लिखती हैं- प्यार को नये सिरे से अपनाने पर दिल अच्छा हो जाता है. एक आत्मा का पुनर्जन्म होता. ऑफिशियली अब मैं हमेशा के लिये खुश हूं.
करण से तलाक के बाद एक्ट्रेस किसे डेट कर रही हैं, उन्होंने अब तक इसका खुलासा नहीं किया है. पर हां उनकी खुशी देखकर हर कोई खुश जरूर नजर आ रहा है.
'बातें कुछ अनकही सी' फेम करण वीर मेहरा ने जनवरी, 2021 में निधि से दूसरी शादी रचाई थी. शादी के दो साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गये.
निधि से पहले करण 2009 में बचपन की दोस्त देविका के साथ शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया.
तलाक के बाद निधि इतना टूट गईं कि वो मुंबई छोड़कर अपनी फैमिली के पास रहने के लिए बेंगलुरू चली गई थीं.
हालांकि, उन्होंने कहा था कि एक्टिंग उनका प्यार है. इसलिये वो मुंबई जरूर वापस लौटेंगी. इसके अलावा वो बेंगलूरु में इंटीरियर डिजाइनिंग में भी करियर बनाना चाहती हैं.
एक तरफ जहां निधि अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़ रही हैं. वहीं करण, रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आने वाले हैं.