तीसरी शादी को तैयार 44 साल का एक्टर? कन्फर्म किया रिश्ता, फैन्स हुए खुश

15 Feb 2025

Credit: Social Media

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा संग एक्ट्रेस चुम दरांग की दोस्ती दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई. शो खत्म होने के बाद भी दोनों साथ हैं. 

तीसरी शादी करेंगे करणवीर मेहरा

वेलेंटाइन्स डे के मौके पर करण ने चुम को प्रपोज किया है. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करण प्रपोज करते नजर आ रहे हैं.

चुम, करण से पूछती हैं कि ये क्या है. करण कहते हैं कि लाल गुलाब हैं. और मैं तुमसे प्यार करता हूं. ये सुनकर चुम शर्मा जाती हैं.

चुम ने ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसी के साथ अपनी और करण की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें दोनों कुछ ड्रिंक्स एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि करणवीर मेहरा, 'खतरों के खिलाड़ी' के भी विजेता रह चुके हैं. एक साथ दो रियलिटी शोज इन्होंने जीते हैं. फैन्स का इन्हें काफी सपोर्ट मिला है. 

वहीं, चुम मुंबई में रहती हैं. रियलिटी शो के बाद इन्हें काफी काम ऑफर हो रहा है. चुम का कहना है कि शो के बाद उन्हें करियर में ग्रोथ मिली है.