3 दिन की बेटी के दिल में थे दो छेद, हुई सर्जरी, करण सिंह ग्रोवर बोले- बहुत मुश्किल था

3 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' में नजर आए एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपनी बेटी देवी के बारे में बात की है. करण और उनकी पत्नी बिपाशा बसु ने शादी के 6 साल बाद बेटी का दुनिया में स्वागत किया था.

करण ने बयां किया दर्द

देवी को पैदा हुए तीन ही दिन हुए थे जब करण और बिपाशा को उसके दिल में दो छेद होने के बारे में पता चला. देवी की सर्जरी हुई और सब ठीक हो गया. लेकिन वो वक्त कपल के लिए बेहद मुश्किल था.

एक इंटरव्यू में करण ने कहा, 'अगर आपको उसकी कहानी पता हो. अभी तो वो 14 महीने की है. लेकिन वो दिल में दो छेद के साथ पैदा हुई थी. हमें ओपन हार्ट सर्जरी करवानी पड़ी.'

'मैंने कहा था कि वो नन्ही फाइटर है. और वो हमारी पहली औलाद है.' करण सिंह ग्रोवर ने कहा कि देवी के पैदा होने के तीन दिन तक उन्हें और बिपाशा को उसकी दिक्कत के बारे में नहीं पता था.'

उन्होंने कहा, 'हमें उसके जन्म के तीन दिन तक कुछ नहीं पता था. मैं बस ये कहूंगा कि एक पेरेंट होने का मतलब है कि आपके अंदर बहुत ताकत होनी चाहिए. वो बहुत मुश्किल वक्त था.'

करण से पहले बिपाशा बसु ने बताया था कि उनकी बेटी देवी को ventricular septal defect से पीड़ित पाया गया था. उन्होंने बताया था कि वो और करण इसे सुनकर सन्न रह गए थे.

करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने साल 2016 में शादी की थी. इसके 6 साल बाद उन्होंने नवंबर 2022 को बेटी देवी का स्वागत किया. फिल्म 'फाइटर' से करण सिंह ग्रोवर ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया है.