TV का मशहूर एक्टर, फिल्मों में रहा फ्लॉप, ऋतिक की 'फाइटर' से चमकेगी किस्मत?

19 Jan 2024

Credit: Instagram

9 साल बाद करण सिंह ग्रोवर ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं.

फाइटर से कमाल करेंगे करण?

फिल्म में वो स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल की भूमिका में नजर आएंगे. बड़े पर्दे पर पहली बार करण एक पावरफुल रोल में दिखेंगे. फिल्म और उनके कैरेक्टर से फैंस को काफी उम्मीदे हैं.

'फाइटर' से करण के करियर को कितना फायदा होता है. ये देखने वाली बात होगी. पर फिल्म रिलीज से पहले एक बार उनके फिल्मी ग्राफ पर नजर डाल लेते हैं.

दिल्ली की पंजाबी फैमिली में जन्में करण ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद 2004 में उन्होंने एकता कपूर के शो 'कितनी मस्त है जिंदगी' से टीवी डेब्यू किया.

उस वक्त करण टीवी पर एक फ्रेश चेहरा थे, जो अपनी एक्टिंग और गुड लुक्स से तमाम लड़कियों के क्रश बन गये. पहले ही शो से करण ने लोगों को अपना बना लिया था. 

इसके बाद उन्हें 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल मिल गए', 'दिल दोस्ती डांस' और 'कुबूल है' जैसे कई पॉपुलर शोज में देखा गया. उन्होंने टीवी पर 'झलक दिखला जा 3', 'नच बलिए 3' और 'खतरों के खिलाड़ी 3' जैसे रियलिटी शोज भी किए हैं. 

छोटे पर्दे पर शोहरत कमाने के बाद करण ने 2008 में 'भ्रम' फिल्म से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म से करण अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हुए. 

इसके बाद उन्हें 'अलोन' में देखा गया. 2015 में बतौर लीड एक्टर करण सिंह ग्रोवर 'हेट स्टोरी 3' में दिखे थे. लेकिन इस फिल्म ने भी उनके करियर को कुछ खास फायदा नहीं दिया. 

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' 22 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. करण के साथ-साथ उनके फैंस भी फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं.