16 Aug 2024
Credit: Karan Singh Grover
टीवी से फिल्मों में कदम रखने वाले एक्टर करण सिंग ग्रोवर ने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. पर्सनल लाइफ भी इनकी काफी सुर्खियों में रही.
हाल ही में दैनिक भास्कर संग बातचीत में करण ने बताया कि जब भी वो बेटी देवी के ऑपरेशन वाला दिन याद करते हैं तो इमोशनल हो जाते हैं.
करण ने कहा- मेरी बेटी देवी जब पैदा हुई तो उसके दिल में दो छेद थे. जब वह सिर्फ तीन महीने की थी, तब उसकी ओपन हार्ट सर्जरी कराई गई.
"मैंने अपनी बेटी के साथ मिलकर एक बहुत मुश्किल दौर का सामना किया है. वह समय हमारे लिए बहुत दिक्कतों से भरा था. देवी ने जो सहा, वह मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता."
"उसके सीने पर एक लंबा निशान है, जो उसके पेट तक जाता है. जो कुछ भी उसने और उसकी मां (बिपाशा बसु) ने झेला, उसकी तुलना नहीं की जा सकती."
"मेरी जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं हुआ, मैं बहुत लकी हूं. मेरी बेटी ने यह साबित कर दिया है कि वह सच में एक फाइटर है. उसका पिता बनकर मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं."
बता दें कि करण, एक्टिंग के अलावा पेंटिंग भी करते हैं. बेटी देवी के अंदर भी ये कला आई है. बिपाशा अक्सर ही सोशल मीडिया पर दोनों पिता-बेटी के पेंटिंग करते हुए के वीडियो शेयर करती नजर आती हैं.