12 June 2024
Credit: Instagram
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की 2016 में शादी हुई थी. उनकी एक प्यारी सी बेटी है. जिसका नाम देवी बसु ग्रोवर है.
देवी का जन्म कपल की शादी के 6 साल बाद हुआ था. बिपाशा और करण बेटी पर जान छिड़कते हैं.
इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत में करण ने बताया उन्होंने बेटी के डायपर बदले हैं. पत्नी बिपाशा देवी को फीड कराती हैं.
एक्टर के मुताबिक, उन्होंने लंबे वक्त तक बेटी के डायपर चेंज किए हैं. वो कहते हैं- मैंने कई महीनों तक ऐसा किया है.
सेलेब्स को लेकर लोगों की सोच है कि वो अपने हाउस हेल्प पर डिपेंड रहते हैं. बच्चों को बस नैनी ही देखती है. लेकिन ऐसा नहीं होता.
करण बोले- हमने भी हेल्पर रखी थी, बेटी के लिए नैनी का हायर किया लेकिन हमने अपने बच्चे के लिए काफी इंतजार और मेहनत की है.
इसलिए मैंने बेटी का ध्यान खुद रखने का फैसला किया. वो हमारी बेटी है. मैं नहीं चाहता कोई दूसरा इंसान उसे छुए. इसलिए मैंने डायपर बदले.
मैंने बेटी को काफी दुआओं के बाद पाया है. अब वो हमारे पास है. मैं बेटी से जुड़े एक्सपीरियंस किसी कीमत पर खोना नहीं चाहता हूं.
वर्कफ्रंट पर करण की पिछली रिलीज फाइटर थी. उन्होंने ऋतिक रोशन संग स्क्रीन शेयर किया था. वो कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं.