3 बार की शादी-2 पत्नियों को दिया धोखा, चीट करने पर पड़ा थप्पड़, कौन है ये एक्टर?
विवादों में रही करण की लव लाइफ
एक्टर करण सिंह ग्रोवर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. करण 41 साल के हो गए हैं.
करण सिंह ने अपने करियर में काफी शानदार काम किया है. लेकिन प्रोफेशनल से ज्यादा वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे.
करण सिंह का नाम कई लड़कियों संग जुड़ा है. शादी और अफेयर की वजह से वो कई बार कंट्रोवर्सी में भी फंसे हैं.
करण सिंह ग्रोवर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से तीसरी शादी की है. वो अब हैप्पी लाइफ गुजार रहे हैं.
बिपाशा से पहले करण ने पहली शादी साल 2008 में श्रद्धा निगम से की थी. लेकिन 10 साल बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया था.
पहली शादी टूटने के बाद करण को को-स्टार जेनिफर विंगेट से प्यार हुआ. उन्होंने जेनिफर से 2012 में दूसरी शादी की.
लेकिन दूसरी बार भी उनकी शादी नहीं चली. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से करण की दूसरी शादी भी टूट गई.
करण की दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट ने उनपर चीटिंग का इल्जाम लगाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर ने करण को रंगे हाथ चीटिंग करते हुए पकड़ा था.
Video Credit: Instant Bollywood
Heading 3
गुस्से से जेनिफर ने करण को जोर का थप्पड़ जड़ दिया था. जेनिफर को पता चला था कि करण अपनी पहली पत्नी श्रद्धा और एक्स गर्लफ्रेंड निकोल Alvares के लिए उन्हें चीट कर रहे थे.
Video Credit: Instant Bollywood
करण के पहले तलाक की वजह भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जाता है. रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने पत्नी के सामने अपने अफेयर की बात कुबूली थी.
Video Credit: Instant Bollywood
वहीं, 'कुबूल है' शो के दौरान करण का नाम सुरभि ज्योति संग भी जुड़ा था. कहा जाता है कि करण को सुरभि से प्यार हो गया था.
Video Credit: Instant Bollywood
हालांकि, अब फाइनली बिपाशा बसु में करण को सच्चा प्यार मिल गया है. बेटी संग दोनों खुशी से जिंदगी गुजार रहे हैं.