एडल्ट शो से की तौबा, करोड़ों का ऑफर ठुकराने को तैयार एक्टर, कहा- कभी नहीं करूंगा

9 APR

Credit: Instagram

टीवी एक्टर करण पटेल अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. काफी वक्त से वो टीवी स्क्रीन से गायब हैं.

करण का खुलासा

भले ही करण को उनके मन मुताबिक काम नहीं मिल रहा, फिर भी वो कंटेंट के साथ किसी भी तरह से समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं.

उनकी कुछ लिमिटेशन है. एक्टर का कहना है वो कभी पोर्न शोज नहीं करेंगे. चाहे कुछ भी हो जाए. इसकी उन्होंने वजह बताई.

करण ने पूछा गया, कौन सा ऐसा जोनर है जो कभी नहीं करोगे, चाहे कितना भी पैसा मिल जाए? जवाब में एक्टर ने कहा- पोर्न कंटेंट.

वो कहते हैं- मुझे नहीं करना पोर्न. क्यों करना है. मुझे पब्लिक में नहीं मजा पैदा करना. पोर्न करना ही क्यों है.

एक्टर ने आगे कहा- वैसे भी इंडियन वेब पर काफी सारा पोर्न कंटेंट चल रहा है. बस हम उसे पोर्न बोलते नहीं हैं.

करण ने बताया वो इंस्टाग्राम पर महीने में 1 बार जाते हैं. मेरे ऑर्गेनिक फॉलोअर हैं. जो ना बढ़ रहे हैं ना घट रहे हैं.

सोशल मीडिया समय की बर्बादी है. हर कोई बस लाइमलाइट पाने के लिए कुछ भी पोस्ट करता है. अब पहले जैसी बात नहीं रही.

करण ने टीवी शो ये हैं मोहब्बतें, कस्तूरी, केसर, कसौटी जिंदगी की, कहानी घर घर की, कसम से में काम किया है.