कभी था TV का बड़ा स्टार, 6 साल से काम को तरसा, नहीं ऑफर हुए शो, छलका दर्द

7 APRIL

Credit: Instagram

करण पटेल टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई हिट शोज दिए हैं. 'ये है मोहब्बतें' में रमन भल्ला बनकर करण ने फैंस का दिल जीता.

करण का स्ट्रगल

एक वक्त टीवी इंडस्ट्री पर राज करने वाले करण के पास आज एक बढ़िया शो नहीं है. उन्हें किसी सीरियल के ऑफर तक नहीं आ रहे हैं.

भारती सिंह के पॉडकास्ट में करण ने अपने स्ट्रगल को बयां किया. उन्होंने बताया कि वो 6 साल से किसी अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं.

करण ने कहा- मुझे डेली क्या वीकली शोज के भी ऑफर नहीं आते. मुझे अच्छे क्या बुरे रोल के ऑफर भी नहीं आते हैं.

''ऑफर आएंगे तो काम करेंगे ना. मुझे पिछले 6 साल से कोई ऑफर नहीं आया है. टीवी बन कहां रहा है. बन भी रहा है तो मुझे अप्रोच नहीं किया जाता.''

''रोज 150-200 नए एक्टर पैदा हो रहे हैं. उनका बजट हमसे 10 प्रतिशत होगा. हम मेकर्स पर 90 प्रतिशत ज्यादा भारी पड़ते होंगे. जो कम दाम में मिलेगा, लोग उन्हें ही लेंगे.''

''लेकिन बड़े एक्टर और न्यूकमर की कास्टिंग से किसी प्रोजेक्ट में बहुत फर्क पड़ता है. थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने से बाद में आपकी वैल्यू बढ़ती है.''

करण का पिछला फिक्शन शो 'ये है मोहब्बतें' था. इसके बाद उन्होंने खतरा खतरा खतरा, खतरों के खिलाड़ी 10, खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया किया था.