एक्टर ने खुद को समझा सुपरस्टार, सेट पर पी शराब-बंद कराया शो, फिर रहा बेरोजगार

6 Oct 2023

Credit: Instagram

एक दौर था जब एक्टर करण पटेल टीवी की दुनिया में राज करते थे. फैंस उनके लिए दीवाने थे. जिस शो में वो काम करते, धमाल मचा देता था. लेकिन...

करण का छलका दर्द

Credit: Instagram

करियर के पीक पर करण ने काफी गलतियां कीं. जिसके नुकसान उन्हें झेलने पड़े. अपने स्टारडम को वो संभाल नहीं सके, सेट पर शराब पीकर आने लगे.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में करण ने अपनी जिंदगी के सबसे खराब दिनों को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि उनके खराब बर्ताव और लापरवाही की वजह से हिट शो कस्तूरी ऑफएयर हुआ था.

एक्टर ने कहा- कस्तूरी सीरियल बंद होने की इकलौती वजह मैं था. कम लोगों को ये बात मालूम है. लेकिन तब मेरा बिहेवियर अनियमित था. मैं सुपरस्टार था. सोचता था मेरे बिना शो नहीं चलेगा, इसे बंद करने की नौबत आएगी.

फिर मुझे एहसास हुआ कि किसी को भी बख्शा नहीं जा सकता. मीडियम से बड़ा कोई नहीं है. आपका दिखना जरूरी है, अगर आप उस मीडियम की इज्जत नहीं करोगे तो लाइफ में कुछ भी अचीव नहीं कर पाओगे.

शो बंद होने की वजह से मैं ढाई या 3 साल तक बेरोजगार रहा. लोगों को लगता था मैं ब्रेक पर हूं लेकिन मैं नहीं था. मैंने जो भी गलती की थी, उसकी वजह से कोई मुझे अपने शो में लेना नहीं चाहता था.

एक्टर ने कुबूला कि उनके सेट पर शराब पीने की बातें सहीं हैं. वो कहते हैं- ये बातें सच हैं. अगर आपने बेवकूफी की है तो उसे मानने की हिम्मत होनी चाहिए. 

मैंने अपनी गलतियों से सबक सीखा. हर किसी की लाइफ में उतार-चढ़ाव आते हैं. ये आम बात है. करण ने बताया कि वो अपनी पुरानी गलतियों को फिर से नहीं दोहराते.

करण ने कसौटी जिंदगी की, गुमराह, कहानी घर घर की, कस्तूरी, ये है मोहब्बतें जैसे शोज में काम किया. उनकी फिल्म Darran Chhoo रिलीज होने वाली है.