30 Apr 2025
Credit Instagram
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल और लविंग कपल हैं. तेजस्वी और करण एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
तेजस्वी हाल ही में 'मास्टर शेफ' शो में दिखी थीं. जहां अपनी कुकिंग से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था. करण भी इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में दिखाई दे रहे हैं.
करण कुंद्रा के शो को मशहूर शेफ हरपाल सिंह जज कर रहे हैं. करण कुंद्रा की कुकिंग से शेफ हरपाल काफी इंप्रेस्ड हैं.
हाल ही में Zoom संग बातचीत में शेफ हरपाल एक्टर करण कुंद्रा की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने ये भी बताया कि करण और तेजस्वी साथ में रेस्टोरेंट खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं.
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान शेफ से करण और तेजस्वी की शादी को लेकर सवाल किया गया था. इसपर शेफ ने कहा कि शादी करण और तेजस्वी का पर्सनल मामला है.
मगर उन्होंने बताया कि करण और तेजस्वी अक्सर साथ में रेस्टोरेंट खोलने की बात करते हैं. दोनों काफी समय से इस बारे में डिस्कस कर रहे हैं.
हरपाल ने आगे कहा कि तेजस्वी ने भी 'मास्टर शेफ' में अपनी कुकिंग से सभी को इंप्रेस किया था. दोनों साथ में रेस्टोरेंट खोलने में काफी ज्यादा इंटरेस्टेड हैं.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो दोनों का प्यार बिग बॉस में परवान चढ़ा था. शो के बाद भी दोनों का बॉन्ड शानदार है. अब लवर्स से दोनों को बिजनेस पार्टनर बनते देखना फैंस के लिए भी एक्साटेड होगा.