करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल में से एक हैं. कपल अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में छाया रहता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर करण-तेजस्वी का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांटिक डांस करते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो कपल की खास दोस्त जस्सिका की बर्थडे का है, जहां दोनों ने धमाकेदार डांस करने के साथ-साथ रोमांस भी किया.
‘आशिकी 2’ के सॉन्ग ‘तुम ही हो’ गाने पर डांस करते हुए ये एक-दूसरे में ऐसा डूबे कि इन्होंने सबके सामने लिपलॉक कर डाला.
करण-तेजस्वी के लिए ये मोमेंट काफी स्पेशल रहा, लेकिन कुछ लोगों को कपल का लिपलॉक करना पसंद नहीं आया.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कुछ चीजें घर के अंदर ही ठीक लगती हैं. वहीं दूसरे ने लिखा, आप लोग पॉपुलर स्टार हैं इस तरह लिपलॉक करना गलत है.
कई लोग कह रहे हैं कि बर्थडे पार्टी में लिपलॉक करके आप दूसरों के सामने क्या साबित करना चाहते हैं.
यूजर्स का मानना है कि करण और तेजस्वी को पब्लिक प्लेस पर रोमांस करना ही है, तो उसे भी एक लिमिट में रहकर करना चाहिए.
देखते हैं कि कपल यूजर्स के इस कमेंट्स का क्या जवाब देता है.