13 Sept 2024
Credit: Instagram
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों का प्यार बिग बॉस 15 में परवान चढ़ा और धीरे-धीरे ये एक-दूजे के हो गए.
अब जब भी लोग इन्हें साथ देखते हैं, इनसे बस एक ही सवाल किया जाता है कि आप लोग शादी कब करेंगे?
तेजस्वी और करण ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ कब बनेंगे, ये तो अभी साफ पता नहीं चल पाया है. पर दोनों के रिश्ते को परिवार की मंजूर मिल चुकी है, ये जरूर कंफर्म हो गया है.
हाल ही में तेजस्वी मां संग कॉमेडियन-होस्ट सुगंधा मिश्रा के शो खुशियों का श्रीगणेश में पहुंचीं.
सुगंधा, तेजस्वी की मम्मी से पूछती हैं कि बेटी की शादी की उम्र हो गई है, सोचा है शादी के लिए. जवाब में उनकी मम्मी ने कहां कि उम्र हो गई है शादी की.
Snapinstaapp_video_An9PE3jzCQtYCcq08ydt29O2Gzi67xy20U2pePo6xmAzG_awTFMJv8nJscXpK26eMfgh4KicWbq5ebmvHgflN-2y
Snapinstaapp_video_An9PE3jzCQtYCcq08ydt29O2Gzi67xy20U2pePo6xmAzG_awTFMJv8nJscXpK26eMfgh4KicWbq5ebmvHgflN-2y
इसके बाद वो कहती हैं कि लड़का तो अच्छा मिल ही गया है. इतने में तेजस्वी कहती हैं कि नहीं, लड़का सर्च करना बाकी है.
इस पर हंसते हुए उनकी मम्मी कहती हैं कि नहीं... नहीं लड़का मिल गया है. हो गया है इनका. तेजस्वी की मां का जवाब सुनकर फैन्स करण कुंद्रा संग एक्ट्रेस की शादी फिक्स मान रहे हैं.
Snapinstaapp_video_An-E5-fj62hNL7sFYV_-MnM88rVaVTkTTuXEaMsnmmzTFfI2L6_z3a2phHuFqTZp4uqoEce1AujkpcqedY6YCdwZ
Snapinstaapp_video_An-E5-fj62hNL7sFYV_-MnM88rVaVTkTTuXEaMsnmmzTFfI2L6_z3a2phHuFqTZp4uqoEce1AujkpcqedY6YCdwZ