टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जब से साथ आए हैं, लाइमलाइट में बने रहते हैं.
करण-तेजस्वी का टूटा रिश्ता
कई बार उनके ब्रेकअप की फेक खबरें चर्चा में रही हैं. इनपर अब करण कुंद्रा ने रिएक्ट किया है.
एक इंटरव्यू में करण ने हेटर्स को जवाब देते हुए कहा- तेजस्वी सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर पोस्ट करती है, और अगर मैंने उसे लाइक नहीं किया.
तो 1 घंटे में उस फोटो पर 1000 कमेंट्स होंगे. जबकि मैं ही वो हूं जो उसका आउटफिट सिलेक्ट करता हूं और उसकी फोटो खींचता हूं.
मैं और तेजस्वी साथ में बेहद खुश हूं. लोग हमारे बारे में अफवाहें फैलाते हैं क्योंकि वो हमें खुश नहीं देखना चाहते.
करण कुंद्रा ने साफ कहा कि फेक न्यूज फैलाने वाले लोग उनके फैंस नहीं हैं, बस होने का दिखावा करते हैं.
करण और तेजस्वी की जोड़ी बिग बॉस 15 में बनी थी. शो से निकलने के बाद भी उनकी जोड़ी और प्यार बना हुआ है.
कपल साथ में रोमांटिक फोटोज आए दिन शेयर करता है. उनकी जोड़ी फैंस की फेवरेट है.
करण-तेजस्वी को साथ देखना फैंस के लिए ट्रीट जैसा रहता है. वे साथ में मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.