गर्लफ्रेंड तेजस्वी के साथ अलग इंसान बन जाते हैं करण, रिश्ते पर बोले- रियल लाइफ में वो...

18 July 2025

Photo: Instagram @kkundrra

टीवी की सबसे क्यूट जोड़ी में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश फैंस के फेवरेट हैं. दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस से शुरू हुई और अभी तक वो एक-दूसरे के साथ हैं.

करण-तेजस्वी की जोड़ी

Photo: Instagram @kkundrra

करण और तेजस्वी सोशल मीडिया पर अपनी दमदार केमिस्ट्री से भी फैंस का दिल जीतते रहते हैं. कुछ समय पहले जब दोनों साथ लाफ्टर शेफ शो में थे, तब भी उनकी जुगलबंदी ऑडियंस को पसंद आई थी.

Photo: Instagram @kkundrra

हाल ही में करण ने तेजस्वी संग अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री पर बात की. जब उनसे लाफ्टर शेफ में पार्टनर चुनने के लिए पूछा गया, तब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी का नाम लेते हुए बताया कि वो उनके साथ एक अलग इंसान बन जाते हैं.

Photo: Instagram @kkundrra

न्यूज 18 संग बातचीत में करण ने कहा, 'जब मैं अकेला या दूसरे लोगों के साथ होता हूं, तब मैं कुछ अलग होता हूं. मगर जब तेजू साथ होती है, तब मैं एक अलग ही इंसान बन जाता हूं. इस चीज को लाफ्टर शेफ शो पर लोगों ने भी देखा था.'

Photo: Instagram @kkundrra

'शो पर अभिषेक भी मेरी टांग खींचकर कह रहा था कि पाजी आप कौन हो? मैंने उससे कहा कि जब तेरी गर्लफ्रेंड बनेगी, तब तेरे साथ भी ऐसा होगा. मुझे शो पर तेजू के साथ काफी मजा आया. जो हम शो पर थे, असल में भी वैसे ही हैं.'

Photo: Instagram @kkundrra

करण ने अंत में गर्लफ्रेंड तेजस्वी पर एक मजेदार कमेंट किया. उन्होंने एक्ट्रेस की चीखने वाली बात पर कहा, 'हकीकत में वो थोड़ा कम ही चीखती हैं.' करण और तेजस्वी का रिलेशनशिप अक्सर सर्खियां बटोरता है.

Photo: Instagram @kkundrra

करण कुंद्रा और तेजस्वी की उम्र में 9 सालों का फासला है. हालांकि दोनों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अब फैंस को बस उनकी शादी का इंतजार है. वो जल्द दोनों को एक होता देखना चाहते हैं.

Photo: Instagram @kkundrra