12 Apr 2025
Credit: Karan Kundrra
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले काफी सालों से रिश्ते में हैं. दोनों लिवइन में रह रहे हैं. दोनों के परिवार वालों को इसमें कोई दिक्कत नहीं.
कुछ समय से दोनों के शादी करने को लेकर बातें चल रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो करण और तेजस्वी, 'दुबई ब्लिंग' नाम के रियलिटी शो में सगाई करने वाले हैं, ऐसा कहा जा रहा था.
अब करण ने इस अफवाह पर रिएक्ट किया है. करण ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- नई उम्र के टैब्लॉइड्स, मैं परेशान हो चुका हूं अपनी शादी की खबरों को लेकर जो आप इस साल करवाने वाले हो.
"मैं रियलिटी शो में सगाई अनाउंस करने वाला हूं, क्योंकि मैं दुबई में हूं, ऐसा नहीं है. मैं समझता हूं कि आप लोगों के ढेर सारे नंबर बन रहे हैं और इन दिनों बस एक यही बात रह भी गई है."
"पर मैं आपको बता दूं कि मैं और मेरी टीम सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी पर है. आप लोग कॉल करके कन्फर्म क्यों नहीं कर लेते हो? अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है."
"मेरी शादी, सगाई, रोका, बच्चा, ब्रेकअप, मिडलाइफ क्राइसिस, मैं सब खुद अनाउंस कर दूंगा प्लीज. आप सभी को प्यार और इंगेजमेंट की ढेर सारी बधाई."
बता दें कि करण और तेजस्वी, बतौर कपल 'दुबई ब्लिंग' नाम के रियलिटी शो का हिस्सा होने वाले हैं. दोनों ही इस शो के लिए काफी एक्साइटेड हैं.