4 शादियां करने पर करण ने तोड़ी चुप्पी, 9 साल छोटी तेजस्वी संग अफेयर, कब बनेंगे दूल्हा?

16 July 2025

Photo: instagram @kkundrra

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगती है. दोनों जब भी साथ आते हैं, फैंस को क्रेजी कर देते हैं.

कितनी शादियां करेंगे करण?

Photo: instagram @kkundrra

 लंबे वक्त से उनकी शादी के कयास लग लग रहे हैं. शो लाफ्टर शेफ 2 के एक एपिसोड में करण ने गेस्ट बनकर आए पंडित जी से शादी पर सवाल किया था.

Photo: instagram @kkundrra

पंडित जी ने कहा था कि बिना शादी बंधन के कोई जीवन नहीं है. इसपर कृष्णा अभिषेक ने चुटकी लेकर पूछा था- क्या 3-4 बार शादी कर सकते हैं?

Photo: instagram @kkundrra

इसी मस्ती मजाक को लेकर एक इंटरव्यू में करण से सवाल किया गया. उनसे शादी के बारे में पूछा गया. 3-4 शादी पर भी सवाल हुआ.

Photo: instagram @kkundrra

रिपोर्टर ने कहा- कृष्णा ने घोषणा की थी कि करण शादी करने वाले हैं जल्द ही. पंडित जी तो 3 शादियों की बात कर रहे थे.

Photo: instagram @kkundrra

हंसते हुए करण ने कहा- नहीं, कृष्णा को मेरे जरिए पूछना था कि क्या वो 4 शादियां कर सकते हैं यां नहीं. खैर, ये शो के फन का हिस्सा था.

Photo: instagram @kkundrra

इसके बाद करण ने कॉमेडियन की तारीफ की. उनके टैलेंट को सराहा. करण ने कहा वो उनकी कॉमेडी को देखकर हैरान हो जाते हैं.

Photo: instagram @kkundrra

करण और तेजस्वी की शादी के रूमर्स पर बात करें तो, एक्टर का कहना है अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है. जब भी शादी होगी सबको मालूम पड़ेगा.

Photo: instagram @kkundrra

कपल को बिग बॉस के सेट पर प्यार हुआ था. तबसे दोनों का साथ अभी तक बना हुआ है. करण और तेजस्वी में 9 साल का फासला है.

Photo: instagram @kkundrra