16 July 2025
Photo: instagram @kkundrra
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लगती है. दोनों जब भी साथ आते हैं, फैंस को क्रेजी कर देते हैं.
Photo: instagram @kkundrra
लंबे वक्त से उनकी शादी के कयास लग लग रहे हैं. शो लाफ्टर शेफ 2 के एक एपिसोड में करण ने गेस्ट बनकर आए पंडित जी से शादी पर सवाल किया था.
Photo: instagram @kkundrra
पंडित जी ने कहा था कि बिना शादी बंधन के कोई जीवन नहीं है. इसपर कृष्णा अभिषेक ने चुटकी लेकर पूछा था- क्या 3-4 बार शादी कर सकते हैं?
Photo: instagram @kkundrra
इसी मस्ती मजाक को लेकर एक इंटरव्यू में करण से सवाल किया गया. उनसे शादी के बारे में पूछा गया. 3-4 शादी पर भी सवाल हुआ.
Photo: instagram @kkundrra
रिपोर्टर ने कहा- कृष्णा ने घोषणा की थी कि करण शादी करने वाले हैं जल्द ही. पंडित जी तो 3 शादियों की बात कर रहे थे.
Photo: instagram @kkundrra
हंसते हुए करण ने कहा- नहीं, कृष्णा को मेरे जरिए पूछना था कि क्या वो 4 शादियां कर सकते हैं यां नहीं. खैर, ये शो के फन का हिस्सा था.
Photo: instagram @kkundrra
इसके बाद करण ने कॉमेडियन की तारीफ की. उनके टैलेंट को सराहा. करण ने कहा वो उनकी कॉमेडी को देखकर हैरान हो जाते हैं.
Photo: instagram @kkundrra
करण और तेजस्वी की शादी के रूमर्स पर बात करें तो, एक्टर का कहना है अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है. जब भी शादी होगी सबको मालूम पड़ेगा.
Photo: instagram @kkundrra
कपल को बिग बॉस के सेट पर प्यार हुआ था. तबसे दोनों का साथ अभी तक बना हुआ है. करण और तेजस्वी में 9 साल का फासला है.
Photo: instagram @kkundrra