31 Mar 2025
Credit: Instagram
एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के पावर कपल में से एक हैं. दोनों एक साथ बेहद प्यारे लगते हैं. फैंस प्यार से उन्हें 'तेजरन' कहते हैं.
दोनों की मुलाकात बिग बॉस 15 में हुई थी. हाल ही में, करण ने भारती के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी और उनके माता-पिता से मुलाकात के बारे में बात की.
एक्टर ने तेजस्वी के माता-पिता से मिलने के बारे में कहा, 'मैं उनके माता-पिता के साथ 30 मिनट तक बैठा रहा. 'उसके बाद उनकी मां ने कहा तुम मेरी बेटी को अपने साथ ले जा सकते हो.'
वो लोग बहुत ही प्यारे और सिंपल लोग हैं, तेजस्वी भी बहुत ही नॉर्मल और डाउन टू अर्थ पर्सन है.
वो बहुत बार लोगों के सामने दबंग बनती हैं, लेकिन उनकी सबसे अच्छी क्वालिटी ये है कि वो किसी से दबती नहीं है. आप उस पर हावी नहीं हो सकते.
लोगों को लगता है कि वो किसी की रिस्पेक्ट नहीं करती. लेकिन ऐसा नहीं है. वो लोगों के काम से प्रभावित होती है, न की पद और पैसे से. जिंदगी के बारे में उसका नजरिया औरों से हटकर है.
अगर मैं उसे किसी चीज का लॉजिक नहीं समझा सकता, तो फिर वो काम वह करने से मना कर देगी. वो इस मामले में बहुत चालाक है.
तेजस्वी इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं, वहीं करण कुंद्रा ने हाल ही में लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में अब्दु रोजिक की जगह ली है.