एक्टर ने 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड को किया Kiss, दोस्त बोला- बंद करो ये लव-लपाटा

17 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों जब भी साथ आते हैं एक-दूजे पर खूब प्यार लुटाते हैं.

रोमांटिक हुए करण-तेजस्वी

कपल टीवी शो एंटरटेनमेंट की रात में साथ आया. यहां भी कपल का रोमांस चालू रहा. इसकी झलक राजीव अदातिया ने दिखाई है.

राजीव ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपल एक-दूजे के प्यार में डूबा दिखा.

करण-तेजस्वी को यूं लवी-डवी होते देख राजीव को जलन होने लगी. उन्होंने बताया कि यही उनके साथ बिग बॉस में होता था.

करण-तेजस्वी कान में खुसपुस करते थे, प्यार लव लपाटा करते थे. राजीव ने बताया कि वो दोनों से परेशान हो गए हैं.

उनका कहना है बिग बॉस को दो साल हो गए हैं. अभी भी इनका यही हाल है. राजीव ने दोनों को शर्म करने को कहा.

तभी भारती आती हैं और कहती हैं- शर्म नहीं करनी है. कोई जरूरत नहीं है शर्म करने की.

करण-तेजस्वी जहां भी जाते हैं दोनों यूं ही एक-दूजे में खोए दिखते हैं. बिग बॉस में दोनों का रोमांस शुरू हुआ था.

वे साथ में अच्छे लगते हैं. करण-तेजस्वी पब्लिक प्लेस में कई बार रोमांटिक होते दिखे हैं. 

करण-तेजस्वी के बीच 9 साल का अंतर है. सोशल मीडिया पर उनके रोमांस और शादी की अटकलें वायरल रहती हैं.