24 June 2024
Credit: Instagram
'लाफ्टर शेफ' टेलीविजन का पॉपुलर शो बन गया है. इसके दोनों सीजन सुपरहिट रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स की मस्ती और नोक-झोंक फैन्स का दिल जीतती आई है.
ऐसे में शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें फीमेल कंटेस्टेंट्स को डेडलिफ्ट करने का चैलेंज दिया जाता है.
रीम शेख, जन्नत जुबैर, निया शर्मा और अंकिता लोखंडे सभी एक्ट्रेस डेडलिफ्ट करने में नाकामयाब रहती हैं.
इसके बाद भारती सिंह, तेजस्वी को बुलाती हैं. तेजस्वी कहती हैं कि मैं नहीं कर पाऊंगी, लेकिन फिर वो करने की कोशिश करती हैं.
तेजस्वी ने ना सिर्फ इसे करने की कोशिश की, बल्कि उन्होंने डेडलिफ्ट करके दिखाया. तेजस्वी को डेडलिफ्ट करता देख अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के तोते उड़ जाते हैं.
अली गोनी भी तेजस्वी की पावर देखकर हैरान रह गए. एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा तो थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ गए कि उनकी गर्लफ्रेंड ने ये क्या कर दिखाया.
इसके बाद करण, तेजस्वी के पास जाते हैं और उन्हें गोद में उठाकर झूमने लगते हैं. करण और तेजस्वी का ये प्यारा सा वीडियो फैन्स का दिल जीत रहा है.