27 July 2025
Photo: Instagram @elvish_yadav
कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ 2' काफी सुर्खियों में रहा. शो के फिनाले में तीन जोड़ियां पहुंचीं. अंकिता-विक्की, अली-रीम और एल्विश-करण की.
Photo: Instagram @elvish_yadav
इस बार शो करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने जीता है. ट्रॉफी जीतकर दोनों ही बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर विजेता टीम की कुछ तस्वीरें कल्रस टीवी चैनल पर शेयर हुई हैं.
Photo: Instagram @elvish_yadav
करण और एल्विश दोनों ही हाथ में 'लाफ्टर शेफ 2' की ट्राॉफी लिए नजर आ रहे हैं. चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है और दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं.
Photo: Instagram @elvish_yadav
एल्विश ने तो सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिखा है कि जब मैंने शो ज्वॉइन किया था तो सोचा नहीं था कि आप लोगों का इतना प्यार मुझे मिलेगा.
Photo: Instagram @elvish_yadav
मेरे पास शब्द नहीं, ये बयां करने के लिए कि मैं आप लोगों का कितना शुक्रगुजार हूं. आप लोगों ने काइंडनेस और सपोर्ट मुझे दिखाया है, वो अद्भुत है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
पूरे क्रू का शुक्रिया, आप लोग बहुत हेल्पफुल रहे और आप लोगों के साथ काम करके मजा भी आया. आपके साथ काम करके ऐसा लगा कि ये मेरा परिवार ही है.
Photo: Instagram @elvish_yadav
बता दें कि कुकिंग और स्टाइल के दम पर दोनों ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. हालांकि, बाकी की दोनों जोड़ियों को भी फैन्स का बहुत प्यार मिला है.
Photo: Instagram @elvish_yadav