करण पर 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी का प्रेशर? बोले- '...जिंदगी नहीं जी पाऊंगा'

24 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

लवबर्ड्स करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी कब होगी? ये नेशनल टॉपिक बन गया है. हर दिन उनकी वेडिंग पर फेक अलर्ट सामने आता है.

करण-तेजस्वी कब करेंगे शादी?

बीते दिनों करण-तेजस्वी मुंबई में Israeli Consul General कोब्बी शोशानी से मिले थे. कोब्बी ने पोस्ट में तेजस्वी को करण की पत्नी बताया था. जिसके बाद कपल के गुपचुप डेटिंग की खबरें आने लगीं.

तेजस्वी संग शादी की लगातार आ रही अटकलों पर एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने रिएक्ट किया है. एक्टर ने कहा वो किसी चीज का प्रेशर लेकर जिंदगी नहीं जी सकते.

करण ने कहा- अगर मैं प्रेशर लेने लगूं तो मैं चीजों को निभा नहीं पाऊंगा. मैं आर्टिस्ट हूं और मैं वो हूं जिसे लाइफ के महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ते हैं.

मुझे प्रेशर को छोड़ बहुत सारी चीजों की चिंता करनी होती है. किसी को दुख पहुंचाना नहीं चाहता. लेकिन अगर मैं ये प्रेशर लूंगा तो जिंदगी नहीं जी पाऊंगा.

करण कुंद्रा ने तेजस्वी संग रिश्ते पर कहा- मैं इतना समझदार हूं कि मुझे मालूम है कब क्या चीज होनी चाहिए. हम खुश हैं और सुलझे हुए हैं. 

करण और तेजस्वी की जोड़ी बिग बॉस 15 में बनी थी. शो में उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था. आज भी उनका रिश्ता कायम है.

दोनों साथ में घूमते फिरते हैं. काम से फ्री होकर वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उनकी जोड़ी फैंस की पसंदीदा है.

कपल सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करता रहता है. शादी को बैकफुट पर रख करण और तेजस्वी अभी अपने करियर में बिजी हैं.