31 MARCH
Credit: Instagram
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन की फेमस जोड़ी है. पिछले कई दिनों से उनकी सगाई की खबरें वायरल हैं.
कपल की कुछ फोटोज सामने आई थीं. जिसमें वो पूजा करते हुए दिखे थे. फैंस का दावा था उन्होंने सगाई कर ली है.
अब इन अटकलों पर करण ने चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है तेजस्वी संग उनकी सगाई नहीं हुई है. वो फोटोज पुरानी थी.
ईटाइम्स संग बातचीत में करण ने कहा- वो हमारी पिछले साल की दीवाली फोटोज हैं. लोग कह रहे हैं हमने सगाई कर ली है.
लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. हर साल हमारी शादी को लेकर खबरें सुनने को मिलती हैं. हालांकि अभी ऐसा कुछ नहीं है.
करण ने तेजस्वी की मम्मी के उस बयान पर भी रिएक्ट किया जहां उन्होंने एक्टर संग बेटी की शादी इसी साल होने की बात कही थी.
करण ने कहा- आंटी बहुत स्वीट हैं. वो सिंपल हैं. फराह मैम ने उनसे पूछा और उन्होंने वो कहा जो भी उस वक्त फील किया.
करण ने बताया उनपर शादी का प्रेशर नहीं है. जिस तरह से उनकी और तेजस्वी की पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ चल रही है, उनका परिवार खुश है.