14 Feb 2023

Valentine's Day: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुआ एक्टर, किया Kiss 

रोमांटिक हुए करण कुंद्रा

क्यूट कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने रोमांटिक अंदाज में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया है.

करण कुंद्रा ने इंस्टा पर लेडीलव तेजस्वी संग रोमांटिक फोटो शेयर की है. फोटो में वे गर्लफ्रेंड को गाल पर किस कर रहे हैं.

कपल ने समंदर किनारे किसी खूबसूरत लोकेशन पर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है.

इन तस्वीरों के साथ करण कुंद्रा ने तेजस्वी के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है. ये कैप्शन काफी स्पेशल है.

करण कुंद्रा ने लिखा- तेरी छोटी छोटी खुशियां, तेरे फजूल के ड्रामे, तेरा हक जीतने का तरीका, तेरे spectacular  स्केल के शक...

तेरे छोटे मोटे सपने और मेरे बड़े बड़े जवाब...तेरी अजीब दास्तां ने जीना सिखा दिया इस फकीर को...

करण की पोस्ट का तेजस्वी ने कमेंट कर जवाब दिया है. उन्होंने बॉयफ्रेंड पर प्यार लुटाया है.

तेजस्वी ने लिखा- तुमने बहुत सही लिखा है. फिर आगे लिखा- तेरे इश्क में घायल. इस कमेंट के साथ तेजस्वी ने करण के शो का प्रमोशन भी कर दिया है.

करण और तेजस्वी इंस्टा पर अपनी लविंग फोटोज शेयर करते रहते हैं. दोनों की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी.