करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी की दुनिया के सबसे लविंग कपल में से एक हैं.
कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जहां दोनों एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं.
ये वीडियो वैनेसा बंटी वालिया की बर्थडे पार्टी का है. जहां कपल एक दूसरे में बेइंतहा खोए हुए दिखे.
कपल को अंदाजा ही नहीं लगा कि उनका लिपलॉक कैमरे में कैद हो चुका है.
पता चलने पर तेजस्वी ने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा, लेकिन करण ने इस वीडियो को तुरंत पोस्ट करने की डिमांड की.
वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान कहते हुए सुना जा सकता है- 'ये वैनेसा की बर्थडे पार्टी है, वैलेंटाइन-डे नहीं'
वैसे, ये कोई पहली बार नहीं जब कपल ने पब्लिक में इस तरह से अपना प्यार फ्लॉन्ट किया हो.
करण प्यार से तेजस्वी को लड्डू बुलाते हैं,
तो वहीं तेजस्वी उन्हें कुंद्री कहती हैं.