2 August 2022

तेजस्वी ने करण से कहा, डिलीट करो लिपलॉक वीडियो

Photo Courtesy: Instagram

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी की दुनिया के सबसे लविंग कपल में से एक हैं.

18 July 2022
Photo Courtesy: Yogen Shah

कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जहां दोनों एक दूसरे को किस करते दिख रहे हैं.

Video Courtesy: Instagram

ये वीडियो वैनेसा बंटी वालिया की बर्थडे पार्टी का है. जहां कपल एक दूसरे में बेइंतहा खोए हुए दिखे. 

Photo Courtesy: Yogen Shah

कपल को अंदाजा ही नहीं लगा कि उनका लिपलॉक कैमरे में कैद हो चुका है. 

Photo Courtesy: Yogen Shah

पता चलने पर तेजस्वी ने वीडियो डिलीट करने के लिए कहा, लेकिन करण ने इस वीडियो को तुरंत पोस्ट करने की डिमांड की.

Photo Courtesy: Yogen Shah

वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान कहते हुए सुना जा सकता है- 'ये वैनेसा की बर्थडे पार्टी है, वैलेंटाइन-डे नहीं'

Photo Courtesy: Yogen Shah

वैसे, ये कोई पहली बार नहीं जब कपल ने पब्लिक में इस तरह से अपना प्यार फ्लॉन्ट किया हो. 

Photo Courtesy: Yogen Shah

करण प्यार से तेजस्वी को लड्डू बुलाते हैं,
तो वहीं तेजस्वी उन्हें कुंद्री कहती हैं. 

Photo Courtesy: Yogen Shah
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More