कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप का फिनाले बीते हफ्ते ही खत्म हुआ है.
इस शो में करण कुंद्रा जेलर की भूमिका में नजर आए थे, वहीं फिनाले से पहले तेजस्वी प्रकाश वार्डन बनकर यहां पहुंची थीं.
बता दें कि दोनों बिग बॉस के बाद से ही सीरियस रिलेशनशिप में हैं.
अब करण और तेजस्वी की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.
इस क्लिप में कंगना रनौत कपल से मजेदार सवाल करते नजर आ रही हैं.
सामने आए वीडियो में स्टेज पर खड़ी कंगना रनौत #Tejran से पूछ रही हैं कि आखिर दोनों में से ज्यादा पजेसिव कौन है.
इस सवाल पर करण और तेजस्वी एक-दूसरे की ओर हाथ बढ़ाते हैं.
इसके बाद कंगना पूछ रही हैं कि दोनों में से बेस्ट किसर कौन है? इस पर भी करण कुंद्रा तेजस्वी का नाम लेते हैं.
कंगना रनौत मस्ती भरे अंदाज में आगे पूछती हैं कि दोनों में से किसे टॉप पर रहना पसंद है? एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'मैं गेम की बात कर रही हूं'.
यह सवाल सुनते ही करण कहते हैं कि तेजस्वी को...लेकिन मैं गेम की बात नहीं कर रहा हूं.
यह सुनते ही तेजस्वी प्रकाश असहज हो जाती हैं और हंसते हुए कहती हैं कि ये सब क्या हो रहा है?