10 May, 2022

करण-तेजस्वी ने खुल्लम-खुल्ला शेयर किए बेडरूम सीक्रेट्स!

कंगना रनौत के रिएलिटी शो लॉक अप का फिनाले बीते हफ्ते ही खत्म हुआ है.

Pic credit: kkundrra

इस शो में करण कुंद्रा जेलर की भूमिका में नजर आए थे, वहीं फिनाले से पहले तेजस्वी प्रकाश वार्डन बनकर यहां पहुंची थीं.

Pic credit: tejasswiprakash

बता दें कि दोनों बिग बॉस के बाद से ही सीरियस रिलेशनशिप में हैं.

Pic credit: tejasswiprakash

अब  करण और तेजस्वी की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.

Pic credit: tejasswiprakash

इस क्लिप में कंगना रनौत कपल से मजेदार सवाल करते नजर आ रही हैं.

Pic credit:kanganaranaut

सामने आए वीडियो में स्टेज पर खड़ी कंगना रनौत #Tejran से पूछ रही हैं कि आखिर दोनों में से ज्यादा पजेसिव कौन है.

Video credit: tejranfanspage

इस सवाल पर करण और तेजस्वी एक-दूसरे की ओर हाथ बढ़ाते हैं.

Pic credit: tejasswiprakash

इसके बाद कंगना पूछ रही हैं कि दोनों में से बेस्ट किसर कौन है? इस पर भी करण कुंद्रा तेजस्वी का नाम लेते हैं.

Pic credit: kkundrra

कंगना रनौत मस्ती भरे अंदाज में आगे पूछती हैं कि दोनों में से किसे टॉप पर रहना पसंद है? एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'मैं गेम की बात कर रही हूं'.

Video credit: tejranfanspage

 यह सवाल सुनते ही करण कहते हैं कि तेजस्वी को...लेकिन मैं गेम की बात नहीं कर रहा हूं.

Pic credit: tejasswiprakash

 यह सुनते ही तेजस्वी प्रकाश असहज हो जाती हैं और हंसते हुए कहती हैं कि ये सब क्या हो रहा है?

Pic credit: tejasswiprakash
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More