9 साल छोटी गर्लफ्रेंड के बारे में सुनकर इरिटेट हुआ एक्टर, हाथ जोड़कर क्यों बोला 'मेरी चाची...'

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टेलीविजन के पॉपुलर कपल में से एक हैं.

करण का मस्तीभरा कमेंट 

इनका रिश्ता टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 15 से शुरू हुआ था. अब हर तरफ इनके प्यार के चर्चे हैं. 

10 जून को तेजस्वी प्रकाश अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में करण कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जब करण पैपराजी के सामने नजर आए, तो सभी ने तेजस्वी को बर्थडे विश करना शुरू कर दिया. ऐसे में करण ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. Video Credit - Viral Bhayani

जब पैपराजी ने करण से पूछा किसका बर्थडे है, तो उन्होने कहा कि 'मेरी चाची का बर्थडे है', उनके इस जवाब पर सभी हंसने लगे.

पैपराजी ने तेजस्वी को भाभी कहकर भी बुलाया, जिसे सुनकर करण शरमा गए.

फैंस को करण कुंद्रा का ये अंदाज बड़ा पसंद आ रहा है और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.