शाहरुख खान की फिल्म जवान का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. किंग खान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
करण जौहर ने देखी जवान
फिल्म इंडस्ट्री जवान की तारीफ के पुल बांध रही है. शाहरुख के करीबी दोस्त करण जौहर ये मूवी देखने में थोड़ा लेट हो गए. लेकिन अब उन्होंने फिल्म देख ली है.
करण कहते हैं- मैं इस पार्टी के लिए थोड़ा लेट हूं लेकिन ये क्या पार्टी है. एटली ने बॉल स्टेडियम से बाहर निकाल दी. उन्होंने इसे भारी भरकम इमोशन से भरपूर एक परफेक्ट फिल्म बताया.
जवान के हर फ्रेम ने करण को दंग किया है. उनके मुताबिक, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और पूरी टीम ने शानदार काम किया. विजय सेतुपति और नयनतारा का काम भी करण को पसंद आया.
दीपिका की एलीगेंस और उनकी परफॉर्मेंस करण को भा गई. इसके बाद बारी आई उनके दोस्त शाहरुख की. करण ने एक्टर पर प्यार लुटाया.
वो लिखते हैं- मैं भाई शाहरुख के बारे में क्या कहूं. वो मेगा स्टारडम रिप्रेजेंट करते हैं, जिसे और कोई नहीं कर सकता. वो वह सम्राट है और हम उनकी तारीफ में नतमस्तक हैं.
अगर आपने अभी तक जवान नहीं देखी तो आप बहुत बड़ी चीज मिस कर रहे हैं. करण की इस पोस्ट पर प्रियामणि ने रिएक्ट करते हुए शुक्रिया कहा है.
शाहरुख की मूवी जवान ने 1 हफ्ते में हिंदी में 368 करोड़ के करीब कमाई कर ली है. मूवी को साउथ मार्केट से भी अच्छा बिजनेस मिल रहा है.