10 July 2025
photo instagram/ @karanjoharfanpage
फिल्ममेकर करण जौहर कभी अपने अलग फैशन तो कभी अपनी फिल्मों की वजह से सोशल मीडिया पर हमेशा में चर्चा में बने रहते हैं.
Photo: instagram / @len5bm
लेकिन इस बार वो अपने लुक की वजह से काफी चर्चा में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ. जिसमें करण और कॉमेडियन समय रैना साथ नजर आ रहे हैं.
photo instagram/ @karanjoharfanpage
इस फोटो के वायरल होते ही करण जौहर के फैंस न सिर्फ उनकी चिंता कर रहे हैं बल्कि कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है.
photo instagram/ @karanjoharfanpage
वायरल हो रही इस फोटो में करण काफी दुबले-पतले नजर आ रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि करण हल्के ग्रे रंग के ढीले-ढाले कपड़ों में पोज दे रहे हैं.
photo instagram/ @karanjoharfanpage
इंस्टाग्राम पर लोगों ने कमेंट्स में उनके लुक को लेकर काफी बातें की. एक यूजर ने लिखा, 'खाना नहीं मिलता क्या?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'करण के साथ क्या गलत हो रहा है? प्लीज अपना हेल्थ चेकअप करवाइये'.
Photo instagram/@karanjohar
बता दें कि कई यूजर ने ये आशंका जताई है कि करण किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. कुछ लोग ये भी कयास लगा रहे है कि वो किसी दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिस वजह से उका वजन घट रहा है.
photo instagram/ @sheldon.santos
हालांकि कुछ दिनों पहले करण जौहर ने खुद साफ किया था कि वो किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं. बल्कि वो दिन में सिर्फ एक ही बार खाना खाते हैं. वो डाइट और वर्क आउट से ये बदलाव लेकर आए हैं
photo instagram/ @karanjohar