बॉलीवुड के प्रोड्यूसर करण जौहर अपने अतरंगी स्टाइल के चलते सुर्खियां बटोरते हैं. अब एक बार फिर उन्हें अलग अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.
करण जौहर को 30 मार्च के दिन एयरपोर्ट पर ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ लम्बा ट्रेंच कोट पहने देखा गया.
करण के लम्बे और भारी-भरकम कोट ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. बस फिर क्या था यूजर्स ने करण के मजे लेने शुरू कर दिए.
करण के कोट को देखने के बाद यूजर्स ने काफी फनी कमेंट्स उनके फोटोज और वीडियो पर करने शुरू कर दिए हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये उड़ क्यों नहीं जाते पैराशूट पहन कर.' दूसरे ने लिखा, 'खुद को पैक कर लिया बोरे में.'
एक और यूजर ने लिखा, 'क्या फायदा इतने पैसे कमाने का जब घूमना पर्दा पहनकर ही है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अबे ये क्या फैशन हो गया. टेलर की गलती और करण को भुगतना पड़ा.'
अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और अंदाज के चलते करण जौहर को ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है. लेकिन इससे उनका कॉन्फिडेंस कम नहीं होता.
ब्राइट एंड बोल्ड कलर्स से लेकर सिल्वर और गोल्डन तक हर लुक में करण जौहर अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करते हैं.
डायरेक्टर करण जौहर जल्द ही अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लेकर आ रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल निभाते दिखेंगे.