22 March, 2023 PC: Instagram

एयरपोर्ट पर रैम्प वॉक करने निकले करण जौहर? सिक्योरिटी चेक कराना भूले

एयरपोर्ट पर रोके गए करण

करण जौहर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं. वहीं ट्रोल्स का शिकार भी हो जाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हाल ही में फिर से करण के साथ कुछ ऐसा हो गया जिस वजह से डायरेक्टर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. 

दरअसल, करण जौहर एयरपोर्ट पर बिना देरी किए जल्दी-जल्दी अंदर चले गए. इस चक्कर में वो सिक्योरिटी गार्ड को अपना आईडी प्रूफ तक दिखाना भूल जाते हैं. 

लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी वाला पुलिस कर्मी उनको आवाज लगाकर रोक लेता है और आईडी दिखाने के लिए कहता है.

हालांकि करण वापस आकर उन्हें अपने पूरे ट्रैवल डॉक्यूमेंट और आईडी प्रूफ दिखा देते हैं और फिर अंदर चले जाते हैं. 

लेकिन ये वीडियो पैपराजी के कैमरे में कैद हो चुका है तो ट्रोल्स कहां पीछे हटने वाले हैं. यूजर्स ने करण को निशाने पर ले लिया है. 

ट्विटर पर करण के इस वीडियो को शेयर कर यूजर ने लिखा- कहां चल दिए इधर तो आओ, अरे वो इंटरनेशनल एयरपोर्ट है करण भाई.

वहीं कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि इसे भी रैम्प वॉक समझा था क्या, जो सीधे सीधे अंदर चल दिए. 

करण जौहर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग उन्हें इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तरीके से पेश आने की सलाह दे रहे हैं.