1 2 2ITG 1742291512735

इब्राहिम-खुशी का उड़ रहा मजाक, करण जौहर बोले- कोई लात खाना नहीं चाहता...

AT SVG latest 1

19 MARCH

Credit: Instagram

ibrahim 10ITG 1742038921575

फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन में बनी मूवी नादानियां के लीड एक्टर्स इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर का सपोर्ट किया है.

करण ने क्या कहा?

मालूम हो, दोनों खराब एक्टिंग के लिए ट्रोल हो रहे हैं. इंटरनेट पर फिल्म के सीन्स शेयर कर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

ibrahim 1ITG-1742038900029

ibrahim 1ITG-1742038900029

karanjohar 473419675 1911114132752420 1960119970036346351 nITG 1741749378742

मंगलवार को करण एक्टर गिप्पी ग्रेवाल  की पंजाबी फिल्म 'अकाल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने थे. यहां मीडिया ने उनसे नादानियां की आलोचना पर सवाल किया.

karanjohar 464383273 928904942429297 3062785931424002455 nITG 1741749377432

करण बोले- बस यही कहूंगा, एक पुरानी फिल्म का डायलॉग है 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना... छोड़ो बेकार की बातें, बीत न जाए रैना.' बस यही कहना चाहूंगा मैं."

karanjohar 483853493 18496878976048271 6279565772038370905 nITG 1741749385540

उन्होंने कहा, एक क्रिटिक ने लिखा- मैं इस फिल्म को लात मारना चाहता हूं. मुझे ऐसे लोगों से बड़ी समस्या है. मुझे इंडस्ट्री, ट्रोल्स, ओपिनियन मेकर्स, सोशल कमेंट्री से दिक्कत नहीं है.

''मैं लोगों के विचारों को खुशी-खुशी स्वीकार करता हूं. उसी तरह, हमारी भी अपनी नादानियां, गुस्ताखियां और गहराइयां हैं.''

Snapinstapp_video_AQPVllHRWOwk4mw8GAHuQjsRghYcTv2dTGzr6cT5JP4adNjSKqqErpnmJmz_IAWT6yVXxVhTdBkW0yBrdILQqtqn_pFN308qnNfEfvgITG-1742290911568

Snapinstapp_video_AQPVllHRWOwk4mw8GAHuQjsRghYcTv2dTGzr6cT5JP4adNjSKqqErpnmJmz_IAWT6yVXxVhTdBkW0yBrdILQqtqn_pFN308qnNfEfvgITG-1742290911568

Snapinstapp 475947245 18489984484048271 7526296154678581323 n 1080ITG 1742290922082

''लेकिन जब आप रिव्यू में इस तरह की बातें लिखते हैं, तो ये फिल्म का नहीं आपका प्रतिबिंब दिखाता है. ये लोग नहीं सोचते कि जिन्हें वे टारगेट कर रहे हैं वो भी किसी के बेटे और बेटी हैं.''

karanjohar 475540854 18490111783048271 160979329189807633 nITG 1741749380114

''इन बुद्धिजीवी सिने लवर्स को थोड़ा संवेदनशील होनी चाहिए. क्योंकि कोई भी लात खाना नहीं चाहता. लात मारना शारीरिक हिंसा है.''

karanjohar 483746303 18496878946048271 7791244271155307365 nITG 1741749386862

''जब रियल दुनिया में हिंसा की अनुमति नहीं है, ये समझना होगा कि शब्द भी उतने ही हिंसक होते हैं. उन लोगों की हिंसक होने के लिए निंदा होनी चाहिए.''