23 Aug 2025
Photo: Instagram/@karanjohar
बॉलीवुड के पॉपुलस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं.
Photo: Instagram/@karanjohar
सोशल मीडिया पर ज्यादातर समय लोग उन्हें बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने की वजह से ट्रोल करते हैं. हालांकि करण इसे लेकर अपना स्टेटमेंट पहले दे चुके हैं.
Photo: Instagram/@karanjohar
अब इसी बीच करण जौहर की एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें बेटे यश का वीडियो उन्होंने शेयर किया है.
Photo: Instagram/@karanjohar
वीडियो में करण जौहर के बेटे यश जौहर ब्लू कलर की टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर नेपो बेबी लिखा है. इस वीडियो में करण अपने बेटे से पूछते हैं कि क्या वो नेपो बेबी हैं?
Photo: Instagram/@karanjohar
पिता करण के सवाल का जवाब देते हुए यश ने कहा, 'हां लेकिन मैं लॉन्च होना नहीं चाहता'. इस पर करण कहते हैं कि लेकिन तुम्हें लॉन्च कौन कर रहा है?
Photo: Instagram/@karanjohar
यश का ये क्यूट जवाब अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. पोस्ट के कैप्शन में करण ने लिखा, ' ये टीशर्ट किसी ने उनके बेटे को गिफ्ट किया है. लेकिन उसने नाम बताने से मना किया है.'
VIDEO: Instagram/@karanjohar
गौरतलब है कि अक्सर ही करण जौहर को नेपोटिज्म के लिए ट्रोल किया जाता है लेकिन इस बार उनके बेटे का ये क्यूट वीडियो यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram/@karanjohar