करण जौहर ने अपने बारे में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.
Credit: Credit name
करण का कहना है कि इस साल जुलाई के महीने में उन्हें लगा था कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने वाला है. ये बात फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के रिलीज के समय की है.
Credit: Credit name
दरअसल, करण ने लंबे समय बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डायरेक्टर के तौर पर कमबैक किया था. ऐसे में वो फिल्म की रिलीज से पहले काफी नर्वस थे.
Credit: Credit name
अब पिंकविला को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा- फिल्म की रिलीज के समय उन्हें बहुत ज्यादा एंग्जाइटी होने लगी थी.
Credit: Credit name
मैं बहुत ज्यादा स्ट्रेस्ड था. उस समय लगा कि मुझे कार्डियक अरेस्ट आने वाला है. मुझे नहीं लगता कि मेरे किसी करीबी को भी इस बारे में पता होगा. स्ट्रेस की वजह से मेरी बॉडी कांपने लगी थी.
Credit: Credit name
मुझे लगा था कि इस फिल्म से मुझे वेलिडेशन चाहिए. करीब 7 साल का गैप था. 3 साल तक मुश्किल समय देखा था.
Credit: Credit name
ट्रोलिंग की वजह से एंग्जाइटी मेरे अंदर बैठ गई थी. मेरे इर्द-रिर्द बहुत निगेटिविटी थी. मेरी मां और मेरे लिए ये आसाना नहीं था.
Credit: Credit name
इस बार मुझे फिल्म की सक्सेस से ज्यादा लोगों का वेलिडेशन चाहिए था. मुझे साबित करना था कि फिल्ममेकर के तौर पर मैं अभी भी दर्शकों से बातें कर सकता हूं.
Credit: Credit name
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बात करें तो इसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.
Credit: Credit name