karan johar 3

'मेरी बॉडी कांप रही थी', करण जौहर का खुलासा, बोले- आने वाला था कार्डियक अरेस्ट

AT SVG latest 1

17 OCT 2023

Credit: Instagram

karan johar 10

करण जौहर ने अपने बारे में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

करण जौहर का खुलासा

Credit: Credit name

karan johar 2

करण का कहना है कि इस साल जुलाई के महीने में उन्हें लगा था कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने वाला है. ये बात फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के रिलीज के समय की है. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

karan johar 8

दरअसल, करण ने लंबे समय बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डायरेक्टर के तौर पर कमबैक किया था. ऐसे में वो फिल्म की रिलीज से पहले काफी नर्वस थे. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

karan johar 5

अब पिंकविला को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा- फिल्म की रिलीज के समय उन्हें बहुत ज्यादा एंग्जाइटी होने लगी थी.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

karan johar 3

मैं बहुत ज्यादा स्ट्रेस्ड था. उस समय लगा कि मुझे कार्डियक अरेस्ट आने वाला है. मुझे नहीं लगता कि मेरे किसी करीबी को भी इस बारे में पता होगा. स्ट्रेस की वजह से मेरी बॉडी कांपने लगी थी. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

karan johar

मुझे लगा था कि इस फिल्म से मुझे वेलिडेशन चाहिए. करीब 7 साल का गैप था. 3 साल तक मुश्किल समय देखा था. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

338593944 988421459232117 3338218619556326539 n

ट्रोलिंग की वजह से एंग्जाइटी मेरे अंदर बैठ गई थी. मेरे इर्द-रिर्द बहुत निगेटिविटी थी. मेरी मां और मेरे लिए ये आसाना नहीं था. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

karan johar 5

इस बार मुझे फिल्म की सक्सेस से ज्यादा लोगों का वेलिडेशन चाहिए था. मुझे साबित करना था कि फिल्ममेकर के तौर पर मैं अभी भी दर्शकों से बातें कर सकता हूं.

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name

rocky aur rani 6

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बात करें तो इसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. 

श्वेता तिवारी 

Credit: Credit name